हेलीकॉप्टर क्रैश : सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत

चेन्नई। आज बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 14 अफसर सवार थे। हादसे में सभी 13 की मौत हो गई है। वायुसेना ने एक ट्वीट से इसकी पुष्टि की है।
इनमें जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं। हादसे में झुलसने की वजह से शवों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here