CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, इस तरह यहां चेक करें अपना रिजल्ट

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने आज कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। बोर्ड के मुताबिक इस बार परीक्षा में 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 1.34 लाख 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 2022 अब results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है। इसमें 94.54% छात्राएं पास हुई हैं वहीं 91.25% छात्र पास हुए हैं।

जानें डिजिलॉकर ऐप पर कैसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट

1. सीबीएसई 12वीं परिणाम देखने के लिए digilocker.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर लॉग इन पर क्लिक करें।
3. यूजर नेम के रूप में अपने सीबीएसई रोल नंबर और पासवर्ड के रूप में पिन का उपयोग करके लॉगिन करें।
4. आपकी 12वीं कक्षा की मार्कशीट स्क्रीन पर उपलब्ध होगी।
5. सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम के लिए डिजिटल अंक पत्र डाउनलोड करें।

पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दी गई थीं। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया गया था। परीक्षा न होने पाने के चलते सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर और मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। 10वीं में 99.04 फीसदी और 12वीं में 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here