सीबीएसई 12वीं में दून की देवज्योति और सागर बने उत्तराखंड टॉपर

  • सीबीएससी 12वीं के परिणाम हुए जारी, दून रीजन में 83.22 फीसद रहा रिजल्ट
  • पहले स्थान पर दो और टॉप-2 और टॉप-3 में रहे चार-चार छात्र

देहरादून। सीबीएसई ने आज सोमवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। देहरादून की देवज्योति चक्रबर्ती और सागर गर्ग ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं टॉप-2 में चार छात्रों ने बाजी मारी है। देहरादून के आर्यमन मिश्रा सेठ, हरिद्वार के आयुष शर्मा, नैनीताल के ईशान जैन और ऊधमसिंह नगर की प्रथा विश्नोई ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। टॉप थ्री में भी चार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। इसमें हरिद्वार की रिया भाटिया और गार्गी अंथवाल, ऊधमसिंह नगर जिले के प्रियांशी मित्तल और हितेश पांडेय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
दून रीजन में 83.22 फीसद छात्र पास हुए हैं। जबकि वर्ष 2019 में दून रीजन का रिजल्ट 89.04 फीसदी रहा था। सीबीएसई के देहरादून रीजन में पूरा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के भी आठ जिले रामपुर, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, सहारनपुर, अमरोहा , मुजफ्फरनगर और बिजनौर शामिल हैं। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में दून रीजन से एक लाख 42 हजार 515 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 10वीं में 80 हजार 168, जबकि 12वीं में 62 हजार 347 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। आप सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here