सीबीआई ने गढ़वाल विवि के पूर्व कुलपति के आवास पर की छापेमारी

  • अन्य आरोपियों के 14 आवासीय और परिसरों की ली तलाशी
  • बैंकों के तीन अलग-अलग लाॅकर भी खंगाले, कई दस्तावेज बरामद

देहरादून। सीबीआई ने आज शुक्रवार को करीब 8 साल पहले की गई अनियमितता के मामले में पूर्व कुलपति, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय सहित अन्य आरोपियों के 14 आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली। देहरादून, श्रीनगर उत्तराखंड और नोएडा यू.पी में तत्कालीन कुलपति, अन्य अफसरों, प्रोफेसरों और पूर्व कुलपति के ओएसडी के यहां छापेमारी की। सीबीआई ने इनके अलग-अलग बैंकों के तीन लॉकर भी खंगाले। मामले से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। विदित हो कि सीबीआई ने पहले तत्कालीन कुलपति, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) और अन्य के खिलाफ इस आरोप में प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की थी कि कुलपति ने 2014 से 2016 तक अपने कार्यकाल के दौरान कुछ अनियमितताएं कीं। उन पर विभिन्न महाविद्यालयों-संस्थानों को नियम विरुद्ध संबद्धता प्रदान करना के आरोप हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here