Budget 2023: सात लाख से कम सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को भी सौगात

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश कर दिया है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह मौजूदा नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार का आखिरी पूर्ण बजट रहा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि अब 7 लाख से कम आय वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि, यह लाभ केवल नई टैक्स रिजीम को चुनने वालों को मिलेगा। वहीं 3 लाख रुपये तक आय वालों सभी लोगों पर इनकम टैक्स नहीं लगेगा।

दरअसलस, अब तक नए और पुराने टैक्‍स स्‍लैब में रिबेट यानी छूट की सीमा 5 लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है। यानी अब आपकी 7 लाख रुपये की तक की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं लगेगा। इसके अलावा, टैक्स पर छूट की सीमा भी बढ़ाकर तीन लाख रुपए तक कर दी गई है। इससे पहले 2.5 लाख तक सीधी छूट थी। मगर अब इसे 50 हजार बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दिया गया है।

बजट 2023: जानिए क्या-क्या हुआ महंगा…
चिमनी
विदेशी इलेक्ट्रिक चिमनी
कुछ मोबाइल फोन
कैमरे के लैंस
विदेश से आने वाली चांदी से बनी चीजें
सिगरेट
सोना, चांदी, प्लेटिनम

बजट 2023: जानिए क्या हुआ सस्ता…
खिलौने
साइकिल
ऑटोमोबाइल
देसी मोबाइल
इलेक्ट्रिक वाहन
एलसीडी टीवी
बायोगैस से जुड़ी चीजें

इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान…
0- 3 लाख: कोई टैक्स नहीं
3-6 लाख: 5%
6-9 लाख: 10%
9-12 लाख: 15%

व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर…
व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपये तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपये तक 5%, 6 से 9 लाख रुपये 10%, 9 से 12 लाख रुपये 15%, 12 से 15 लाख रुपये तक 20% और 15 लाख से ऊपर 30% रहेगी।

महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को तोहफा…
वित्त मंत्री ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी।

ऊर्जा सुरक्षा में 35 हजार करोड़ का निवेश…
ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O…
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरुआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएं।

• 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और •सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
• महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। संविदागत विवादो के निपटान के लिए •स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी।
• पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है।
• 157 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
• पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है।
• पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी बनाने की योजना।
• बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा।
• पीएम आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ का प्रावधान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here