उत्तराखंड : भारी भूस्खलन में बीआरओ का वाहन खाई में समाया, चालक लापता

उत्तरकाशी। जिले में भैरोंघाटी से भारत-चीन सीमा की ओर जाने वाली सड़क पर भूस्खलन की चपेट में आने से बीआरओ का एक टिपर वाहन गहरी खाई में जा गिरा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ एवं पुलिस की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हैं। वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था। कल देर शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।
गौरतलब है कि गंगोत्री से आठ किमी पहले भैरोंघाटी से भारत-चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकियों के लिए सड़कों का निर्माण चल रहा है। भैरोंघाटी से नेलांग के बीच बीआरओ की ओर से सड़क को दुरुस्त कराया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बीते शुक्रवार सुबह करीब दस बजे बीआरओ का एक टिपर वाहन भैरोंघाटी से नेलांग की ओर जा रहा था। करीब 12 किमी आगे पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन की चपेट में आने से वाहन गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चालक ही सवार था, जबकि अन्य मजदूर दुर्घटनास्थल से पहले ही टिपर से उतर गए थे। हादसे की सूचना मिलते ही हर्षिल एवं गंगोत्री से एसडीआरएफ एवं पुलिस की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। रुक-रुक कर हो रहे भूस्खलन और खाई गहरी होने के कारण वाहन चालक का कुछ पता नहीं चल पाया। आज शनिवार को भी चालक की तलाश जारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here