अमरीका में बोइंग विमान रनवे से फिसलकर नदी में गिरा; सभी 143 लोग सुरक्षित

फ्लोरिडा। अमरीका में फ्लोरिडा के जैक्सनविले नौसेना एयरपोर्ट पर एक बोइंग 737 विमान रनवे से फिसलकर फ्लोरिडा नदी में गिर गया। विमान में हादसे के समय 136 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे और सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है। सूत्रों की मानें तो विमान भारी आंधी के दौरान रनवे पर उतरने का प्रयास कर रहा था, लेकिन फिसलकर नदी में गिर गया। शुक्रवार देर रात लैंडिंग के वक्त यह हादसा हुआ।
नौसेना एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को लैंडिंग के बाद फ्लोरिडा के जैक्सनविले के पास सेंट जॉन्स नदी में 136 लोगों को ले जा रहा बोइंग 737 विमान फिसल गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में कम से कम दो लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
‘मियामी एयर इंटरनेशनल’ का यह विमान क्यूबा के अमरीकी नौसेना हवाईअड्डे गुआंतनामो बे से नौसेना हवाईअड्डे जैक्सनविले पहुंची थी और इसमें सेना के यात्री सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here