नड्डा को कोरोना से उत्तराखंड भाजपा में मचा हड़कंप!

देहरादून। उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे से लौटे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यह सूचना उन्होंने अपने ट्वीटर पर साझा की है और पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों को खुद आइसोलेट होने और कोविड जांच कराने की सलाह दी है।
उनकी कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड भाजपा के उन नेताओं में हड़कंप मच गया है जो उनके संपर्क में आए थे। छह दिन पूर्व नड्डा देहरादून में थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत कई नेताओं नड्डा की बैठकों में शामिल हुए थे। नड्डा चार दिसंबर को उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर आए थे। पहला दिन उन्होंने हरिद्वार में बिताया था। इस दौरान वे योगगुरु स्वामी रामदेव व कई साधु संतों से मिले थे।
इसके बाद अगले तीन दिन उन्होंने करीब 13 बैठकें की थी। इन बैठकों में बूथ अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय मंत्री तक शामिल हुए थे। उनकी एक बैठक में भाजपा के सभी मंत्री, विधायक, दर्जाधारी, जिलाध्यक्ष शामिल हुए थे। बैठकों से इतर नड्डा से कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों ने मुलाकातें की थीं। हालांकि सात दिसंबर को दौरा पूरा कर नड्डा दिल्ली लौट गए थे और फिर पश्चिम बंगाल के प्रवास पर भी गए। नड्डा ने ट्वीट में लिखा है… ‘कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि मेरी तबीयत ठीक है, डाक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं। मेरा अनुरोध है, जो लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’
इस बाबत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा उत्तराखंड प्रवास से गए छह दिन हो चुके हैं। बैठकों के दौरान सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया गया। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही सारी व्यवस्थाएं की गई थीं। इसलिए कोई खतरे वाली बात नहीं है। फिर भी पार्टी नेताओं से अपील करेंगे कि किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो तो वह टेस्ट जरूर करा ले। विधानसभा सत्र आ रहा है और उस दौरान भी विधायकों के कोविड टेस्ट होने हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here