बागी नेता सुरेश, संदीप और आशा ने फिर थामा कमल

देहरादून। गत विधानसभा चुनाव में भाजपा से बगावत कर बागी प्रत्याशी के रूप में रुड़की से चुनाव लड़ने वाले सुरेश जैन, केदारनाथ से चुनाव मैदान में उतरी आशा नौटियाल और ऋषिकेश से संदीप गुप्ता ने फिर भाजपा का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में तीनों नेताओं को उनके समर्थकों सहित भाजपा में फिर से शामिल करने की घोषणा की।
सुरेश जैन के साथ उनके करीब 60 समर्थकों और रुद्रप्रयाग से आशा नौटियाल के साथ उनके 58 समर्थकों ने भाजपा में घर वापसी की।
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट न मिलने पर तीनों ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी संगठन ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सभी को छह साल के लिए भाजपा से बर्खास्त कर दिया था। सुरेश चंद जैन ने रुड़की और आशा नौटियाल ने केदारनाथ में भाजपा के बागी नेता के तौर पर गत विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगर सुबह का भूला शाम को घर आये तो उसे भूला नहीं कहते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here