ड्रग तस्करों ने दो कांस्टेबलों को मारी गोली, मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में हथियारबंद ड्रग तस्करों ने दो अलग-अलग चेक पोस्ट पर तैनात दो कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। ड्रग तस्करों की खुफिया सूचना मिलने पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी की हुई थी और रोके जाने पर तस्करों ने अंधाधुंध फायरिंग की। रात करीब 11 बजे दो जीप और दो एसयूवी तेज गति से आई। पुलिस ने इन वाहनों को रोकने की कोशिश की तो सबसे आगे चल रही गाड़ी में सवार तस्करों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी और एक गोली कांस्टेबल कार ओंकार रायका के सीने में लगी। उन्हें कोटड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रात 2.30 बजे रायला इलाके में दूसरी वारदात हुई। यहां भी पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है। इसी दौरान तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो आई जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की। तस्करों ने यहां भी पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इसमें कांस्टेबल पवन चैधरी को एक गोली लग गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों वारदातें स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अंजाम दी है। कोटड़ी नाकाबंदी पार करने के बाद तस्करों के काफिले के तीन वाहन इधर-उधर चले गए, जबकि स्कॉर्पियो रायला पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here