बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ का दूसरा गाना ‘चाशनी’ रिलीज हो गया है। गाने में कटरीना और सलमान खान की जोड़ी हमेशा की तरह लगों को काफी अच्छी लग रही है। गाने में कटरीना ने हरे रंग का लहंगा पहना हैं, जिसमें वे बेहद खुबसूरत नजर आ रहीं हैं तो वहीं सलमान ने काले रंग की शेरवानी पहनी हैं। इससे कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना ‘स्लो मोशन’ रिलीज हुआ था, जिसमें सलमान दिशा पाटनी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे थे। इस गाने को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब पसंद किया था। यूट्यूब पर रिलीज किये गए इस ‘चाशनी’ गाने को फैंस का पॉजिटिव रिस्पॉस मिल रहा है। और 3 दिन में ही इस गाने के 15 मिलियन व्यूज हो गए है।