ग्वालदम। चमोली जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्वालदम और बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति चिड़िगा ने संयुक्त रूप से बकायेदारों से संपर्क किया। उन्हें बकाया जमा करने के लिए आग्रह किया। वसूली अभियान के दौरान सहायक विकास अधिकारी उदय सिंह राणा, डीसीबी के सहायक प्रबंधक पवन टम्टा, बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के सचिव दीपक डीमरी, आंकिक सुर्दशन गड़िया, वसूली सहायक सुरेश कुमार मौजूद थे। साथ ही लोगों को ब्याज रहित दीन दयाल किसान कल्याण योजना की विस्तार से जानकारी दी गई।