शीतकाल के लिए बाबा केदार के कपाट बंद

  • योगी – त्रिवेंद्र ने उठाया बर्फवारी का लुत्फ

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में सोमवार को इस सीजन की पहली बर्फवारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड के चार धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक गए। केदारनाथ धाम के कपाट आज से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत धाम में मौजूद रहे। बर्फवारी का योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र ने लुत्फ उठाया।
भाई दूज पर केदारनाथ धाम के कपाट बर्फबारी के बीच शीतकाल के लिए सुबह 8.30 बजे विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व राज्य मंत्री धन सिंह रावत मौजूद थे। 18 नवंबर को को बाबा केदार पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में छह माह की पूजा-अर्चना के लिए विराजमान हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here