अटल की भतीजी और भतीजे के काटे टिकट!

गत लोकसभा चुनाव में मुरैना से सांसद थे मध्य प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अनूप मिश्रा

भाजपा के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला के बाद अब उनके भतीजे अनूप मिश्रा को भी टिकट नहीं दिया गया है। इससे आहत होकर अनूप बगावती तेवर अपना सकते हैं। इस तरह की चर्चायें फिजां में तैर रही हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले वह भाजपा को बॉय बॉय कह सकते हैं। वह मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं और अब मुरैना लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के चलते वह भाजपा को छोड़ सकते हैं। गौरतलब है कि अनूप वर्ष 2014 में मुरैना सीट से सांसद चुने जा चुके हैं लेकिन इस बार उनकी जगह केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट दिया गया है। गत लोस चुनाव में मोदी लहर के बावजूद तोमर ग्वालियर में महज 29 हजार वोटों से ही जीत दर्ज कर पाए थे। इस बार तोमर को मुरैना से टिकट दिये जाने से ग्वालियर-चंबल डिविजन के पार्टी नेताओं में बेहद नाराजगी है। इनके अलावा पांच बार सांसद रहे और मुरैना के महापौर अशोक अर्गल के भी भाजपा छोड़ने की चर्चायें हैं। व लगातार चार बार सांसद रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here