अल्मोड़ा: आठ साल के मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, परिवार में मचा कोहराम

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब अल्मोड़ा जिले के क्वैराली गांव में 8 वर्षीय बालक को गुलदार ने निवाला बना लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक क्वैराली गांव निवासी रमेश सिंह का 8 वर्षीय पुत्र आरव पडोस में अपने ताऊ के घर टीवी देखने गया था। देर शाम जब वह टीवी देखने के बाद से लौट रहा था। तभी अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुआ खेतों की ओर ले गया चीख-पुकार सुनकर परिजन पीछे पीछे दौड़े शोरगुल सुनकर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों के शोर शराब मचाने और तलाशने पर घर से कुछ दूर बच्चे का क्षत-विक्षत शव मिला।

सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में दहशत के साथ ही आक्रोश भी व्याप्त है ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here