अग्निपथ योजना : वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें अप्‍लाई

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया आज 24 जून से शुरू हो रही है। इस पद को वायुसेना ने अग्निवीर वायु का नाम दिया है। यह वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत पहली भर्ती प्रक्रिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना आवेदन वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जा कर जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन आज 24 जून से शुरू होंगे और 05 जुलाई तक जारी रहेंगे। इस दौरान अभ्यर्थियों को 250 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यमों से ही करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा-:

12वीं या समकक्ष परीक्षा में मैथ्‍स, फीजिक्‍स और अंग्रेजी में न्‍यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए।

इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन-:

● ऑनलाइन टेस्ट।

● शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)

● मेडिकल टेस्ट।

● अंतरिम चयन सूची- 1 दिसंबर, 2022

● इनरोलमेंट- 11 दिसंबर, 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here