देहरादून : भगत के बाद अब भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैंथोला भी निकले पॉजिटिव

  • उत्तराखंड आयुर्वेद विवि में एक असिस्टेंट प्रोफेसर भी पाये गए हैं कोरोना संक्रमित  

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बाद अब पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उन्हें दून के एक होटल में क्वारंटीन में रखा गया है। कैंथोला ने कोविड रैपिड एंटिजन टेस्ट कराया था जो पॉजिटिव आया है। कोरोना की चपेट में आई भाजपा प्रवक्ता कैंथोला भी 24 अगस्त को प्रदेश अध्यक्ष भगत के यमुना कालोनी आवास पर आयोजित पार्टी में शामिल हुए थे। उसके बाद वह अगले दिन दोबारा भगत से मिले। उस दिन प्रदेश अध्यक्ष का स्वास्थ्य नासाज था। कैंथोला के मुताबिक, सोमवार सुबह उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ।एहतियात के तौर पर उन्होंने कोविड रैपिड एंटिजन टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया। उधर, कैंथोला के पॉजिटिव होने के बाद भाजपा के अन्य नेताओं में भी चिंता व्याप्त है।
आज मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वे आइसोलेशन से बाहर आ गये हैं। स्पीकर, उनकी पत्नी, बेटे व पूरे स्टाफ समेत कुल 11 लोगों का सोमवार को कोविड टेस्ट हुआ। उनकी रिपोर्ट आज  मंगलवार को निगेटिव आई है। उधर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद विवि ने सभी संपर्क में आए शिक्षकों व कर्मचारियों को कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। आयुर्वेद विवि के परिसर निदेशक की ओर से सोमवार को पत्र जारी किया गया।इसमें बताया गया है एक असिस्टेंट प्रोफेसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी संपर्क में आने वालों को होम आईसोलेशन और लक्षण दिखने पर तत्काल कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए। उधर, विवि की परीक्षाएं तीन सितंबर से प्रस्तावित हैं। एनएसयूआई ने इन पर फिर विरोध शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here