उत्तराखंड : नोटबंदी के दौरान नजरों में चढ़े 450 लोगों पर गिरेगी गाज!

कहीं आप तो इनमें शामिल नहीं

  • अपने बैंक खातों में मोटी रकम जमा कराने वाले खाताधारकों पर इस वर्ष होगी कार्रवाई
  • इन खातों में अवैध लेनदेन के असेसमेंट का काम पूरा, अब लटकी एक्शन की तलवार

देहरादून। नोटबंदी के दौरान अपने बैंक खातों में मोटी रकम जमा कराने वाले 450 लोगों पर इस साल कार्रवाई होने जा रही है। आयकर विभाग ने अवैध लेनदेन के असेसमेंट का काम पूरा कर लिया है। वर्ष 2016 में देश में नोटबंदी हुई थी। इस दौरान तमाम लोगों ने अपने खातों में मोटी रकम जमा कराई थी।
मुख्य आयकर आयुक्त बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि आयकर विभाग ने इसकी जांच की थी और रिपोर्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेशन (सीबीडीटी) को भेज दी थी। नोटबंदी के दौरान आयकर विभाग ने 4700 ऐसे खाते ट्रेस किए थे, जिनमें भारी मात्रा में पैसा जमा हुआ था। उन्होंने बताया कि जांच के बाद 450 खाते ऐसे पकड़े गए, जिनमें अवैध लेन-देन हुआ था। अब इन सभी खातों का असेसमेंट की प्रक्रिया पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक ऐसे सभी खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नोटबंदी में अवैध लेनदेन करने वाले यह सभी खाताधारक ऐसे हैं जिन्होंने या तो आयकर रिटर्न फाइल ही नहीं किया या फिर कभी टैक्स जमा नहीं कराया।
गौरतलब है कि देहरादून शहर का दायरा जितनी तेजी से बढ़ा है, उस मुकाबले करदाताओं की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है। आयकर विभाग ने अब नए बसे हुए इलाकों में करदाता तलाशने का काम भी शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कवायद से आयकर विभाग को नए करदाता मिल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here