निवेश से भारत की GDP ने पकड़ी रफ्तार

विश्व बैंक के अनुसार भारत की GDP वृद्धि दर बढ़कर 7.5% होगी

नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है। विश्व बैंक ने भारत की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर वित्‍त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 7.5 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। विश्व बैंक ने वर्ष 2019-20 में भारत की GDP को लेकर जो अनुमान लगाया है उसके मुताबिक भारत में निवेश खासकर निजी निवेश में मजबूती आने, मांग बेहतर होने और निर्यात क्षेत्र में सुधार होने से GDP रफ्तार पकड़ेगी।
विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की बैठक से पहले यह रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार निवेश के बल पर वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.5 फीसदी तक रह सकती है। वहीं वित्त वर्ष 2018-19 में इसके 7.2 फीसद रहने का अनुमान है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के अनुसार  भारत के लिए घरेलू खपत को बढ़ोतरी के लिए सबसे अहम बना रहेगा। विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक निर्यात में सुधार के साथ-साथ तेल की कीमतों में सुधार की वजह से जीडीपी के मुकाबले घाटा कम होकर 1.9 फीसद हो सकता है। वहीं आंतरिक स्तर पर राजकोषिय घाटा कम होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में घाटा 6.2 फीसदी और 2020-21 में 6 फीसद घाटा रहने की उम्मीद है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here