आखिर क्यों झुका पाकिस्तान

पहले पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के पाइलट अभिनंदन को हिंदुस्तान वापस भेजना और फिर यह स्वीकार करना कि आतंकी संगठन जैश का प्रमुख सरगना मसूद अज़हर पाकिस्तान में ही है। इन दोनों धटनाओं से कई तरह के निहितार्थ निकाले जा सकते है। पहला तो यह कि क्या पाकिस्तान बदल रहा है? या फिर भारतीय हमलों से बुरी तरह घायल होने के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस सच्चाई से कोई मुंह नहीं मोड़ सकता कि पाकिस्तान की धरती पर पलने वाले आतंकवाद से भारत को भले ही बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है लेकिन पाकिस्तान को अब तक इससे कोई फायदा नहीं हुआ है। जिसकी वजह से उसकी अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में बहुत थू—​थू हो चुकी है। आनन फानन में वायुसेना पाइलट को ​रिहा करने के पाकिस्तानी संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के फैसले और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में मसूद अज़हर के पाकिस्तान में ही होने की बात स्वीकारने के पीछे ऐसा भी माना जा सकता है।

इस टीवी इंटरव्यू पर एक सवाल का जवाब देते हुए शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनके पास जो सूचना है, उसके मुताबिक मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है, लेकिन वह बहुत बीमार है और वह इतना बीमार है कि अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकल सकता।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने यह भी कहा है की आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ अगर भारत के पास ठोस सबूत है तो उन्हें वह हमसे साझा करे ताकि हम उस पर कार्रवाई कर सकें।
गौरतलब है की भारत ने हाल ही में पुलवामा हमले से जुडा डोजियर पाकिस्तान को सौंपा है, जिसमें हमले के पीछे मसूद अजहर के होने के पुख्ता सबूत सौंपे हैं। इससे पहले की भी हुई आतंकी घटनाओं पर भारत लगातार पाकिस्तान को डोजियर सौंपता रहा है, यह अलग बात है कि उन पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।


इस टीवी इंटरव्यू पर एक सवाल का जवाब देते हुए शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनके पास जो सूचना है, उसके मुताबिक मसूद अजहर पाकिस्तान में ही है, लेकिन वह बहुत बीमार है और वह इतना बीमार है कि अपने कमरे से भी बाहर नहीं निकल सकता।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने यह भी कहा है की आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ अगर भारत के पास ठोस सबूत है तो उन्हें वह हमसे साझा करे ताकि हम उस पर कार्रवाई कर सकें।
गौरतलब है की भारत ने हाल ही में पुलवामा हमले से जुडा डोजियर पाकिस्तान को सौंपा है, जिसमें हमले के पीछे मसूद अजहर के होने के पुख्ता सबूत सौंपे हैं। इससे पहले की भी हुई आतंकी घटनाओं पर भारत लगातार पाकिस्तान को डोजियर सौंपता रहा है, यह अलग बात है कि उन पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here