गर्मी ने तोड़ा नौ साल का रिकार्ड

छह मई को रहा सबसे अधिक गर्म दिन, पारा फिर पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस 

हल्द्वानी। मई माह के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही पारा अपना रंग दिखाने लगा है। गत सोमवार छह मई का दिन बीते नौ साल में सबसे गर्म दिन के रूप में रिकॉर्ड किया गया। पारा फिर से 40 डिग्री सेल्सियस को पार करने लगा है। गत सोमवार को दिनभर धूल भरी आंधी और गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। अगले चौबीस घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। 
गौरतलब है कि मौसम ने इस बार अप्रैल से ही नए रिकार्ड बनाने शुरू कर दिए थे। मई में भी तापमान का पारा लगातार बढ़ता रहा। बीते दो दिनों से तापमान में कुछ कमी रिकार्ड की गई थी लेकिन सोमवार को फिर से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीते नौ साल में छह मई को इतना तापमान कभी भी रिकार्ड नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here