कश्मीर घाटी में पांच आतंकी ढेर

  • सेना, सीआरपीएफ  और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चलाया संयुक्त ऑपरेशन, आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में हथियार बरामद 

जम्मू-कश्मीर में खासतौर पर कश्मीर घाटी आतंकियों की पनाहगाह बनी हुई है। उधर आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिये सुरक्षा बलों ने कमर कसी हुई है। कश्मीर घाटी के शोपियां में बुधवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ गुरुवार सुबह तक जारी थी। सेना, सीआरपीएफ  और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर हुए हैं। आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में हथियार बरामद हुए हैं। उधर हंदवाड़ा में मुटभेड़ के दौरान दो आतंकी भी मारे गए हैं
शोपियां इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सीआरपीएफ, आर्मी और जम्मू कश्मीर पुलिस ने शोपियां के केलर इलाके में बुधवार को संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान एक मकान से आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों ओर से घंटों गोलीबारी के बाद गुरुवार सुबह दो आतंकियों के शव बरामद हुए। बाद में एक और आतंकी का शव बरामद हुआ। इलाके में अभी कुछ और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। जिसे लेकर सुरक्षा बल उनकी तलाश में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here