देहरादून। कोरोना महामारी के बाद उत्तराखंड में लॉकडाउन से प्रदेश सरकार की अर्थव्यवस्था को तकरीबन 4000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें 2240 करोड़ रुपये वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) की आय है। कोविड के कारण राज्य सरकार को यह आय प्राप्त नहीं हो सकी। यह खुलासा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। उनियाल कोविड से हुए नुकसान की भरपाई को लेकर सुझाव देने वाली मंत्रिमंडलीय उप समिति के अध्यक्ष हैं। उनियाल उपसमिति अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के सुझाव के अलावा स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं के संबंध में प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट दे चुके है।