लैंसडौन में नजरबंद रखे गए थे यूपी के 40 बीडीसी सदस्य

लैंसडौन। उत्तरप्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव हो रहा है। कई प्रत्याशियों ने खरीद-फरोख्त के भय से अपने समर्थक मतदाताओं को कोटद्वार से लेकर लैंसडौन तक ठहराया था। जानकारी के अनुसार आठ दिन से जलीलपुर के ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के 40 मतदाता बीडीसी सदस्यों को लैंसडौन में नजरबंद किया गया था। जिनको शुक्रवार को बिजनौर के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सदस्यों को भी कई दिनों तक लैंसडौन में ठहराया गया था। यहां ठहराए गए बीडीसी सदस्यों की खूब खातिरदारी की गई। उनके रहने खाने से लेकर उनके मनोरंजन के पूरे प्रबंध किए गए थे। इससे पूर्व जून अंतिम सप्ताह में मुजफ्फरनगर के 27 जिला पंचायत सदस्यों को भी लैंसडौन के कई पर्यटक आवास गृहों और होटलों में ठहराया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here