अल्मोड़ा में 320 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद

  • पुलिस और राजस्व विभाग ने मारा छापा
  • एक युवक गिरफ्तारी, जांच जारी

अल्मोड़ा। पल्यूं क्षेत्र के कमरे में पुलिस और राजस्व विभाग ने 320 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। जो अवैध रूप से एक कमरे में रखा गया था। मौके से ग्राम पांडेताली बाड़ेछीना निवासी गोदाम प्रभारी शेर सिंह को गिरफ्तार किया गया है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में राजस्व और सिविल पुलिस की संयुक्त टीम के छापे में गोदाम के बजाय एक कमरे में रखा 320 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया। सीओ मातवर सिंह के अनुसार विस्फोट अवैध रूप से रखा गया था। मामले की जांच की जा रही है। नायब तहसीलदार मनीषा मारकाना और सीओ के नेतृत्व में कानूनगो कुंदन नयाल, राजस्व उपनिरीक्षक निखिल त्यागी, बलवंत नाथ गोस्वामी, पंकज शर्मा समेत पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची। टीम को वहां पांच पेटी नाइट्रेट मिक्सचर, तीन पेटी डेटोनेटिंग फ्यूज, दो रोल डेटोनेटिंग वायर, पांच पेटी सेफ्टी फ्यूज और 47 क्वॉयल मिले। बताया जा रहा है कि बरामद विस्फोटक एक कंपनी का है। कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि वे सड़क निर्माण और अन्य कार्यों में लाइसेंसधारी ठेकेदारों को विस्फोटक की सप्लाई करते हैं। कहा कि करीब 150 मीटर की दूरी पर ही उनका गोदाम है, लेकिन सड़क खराब होने से इसे गोदाम में नहीं पहुंचाया जा सका और कंपनी कर्मियों के रहने के लिए प्रयोग होने वाले कमरे ही रख लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here