मार्च में कुंभ को मिलेंगे 319 डाॅक्टर

हरिद्वार। महाकुंभ मेले की अधिसूचना जारी होने से पहले 31 डॉक्टर ही स्वास्थ्य व्यवस्था की बागडोर संभालेंगे। इनकी तैनाती से जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर की गई है। मार्च के पहले सप्ताह में 319 चिकित्सकों और 3825 स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जाएगा। फिलहाल जोनल और सेक्टर प्रभारी की ड्यूटी मक्खी और मच्छर नियंत्रण अभियान में लगाई जाएगी।
कुंभ मेले के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए शासन को 350 चिकित्सकों की डिमांड भेजी गई थी। वहीं 352 फार्मोसिस्ट,, 450 नर्स और 23 सुपरवाइजर और तीन हजार वार्ड ब्वाय, वार्ड आया और सफाई कर्मी की मांग की गई थी। लेकिन कुंभ की अधिसूचना जारी न होने के चलते अब तक स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त संख्या में स्वास्थकर्मी उपलब्ध नहीं हो पाएं हैं। कुंभ मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया कि कुंभ की अधिसूचना जारी होने के बाद मार्च में पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि जोन और सेक्टर प्रभारी पद तैनाती के लिए 31 चिकित्सकों की डिमांड भेजी थी। सभी चिकित्सकों को ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी कर दिए गए थे। इसमें 16 चिकित्सक ड्यूटी ज्वाइन कर चुके हैं। जबकि 15 चिकित्सक अगले दो-तीन दिनों में ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here