उत्तराखंड : मात्र पांच दिन में मिले 2748 पॉजिटिव, 39 की मौत

  • प्रदेश में सबसे अधिक देहरादून जिले में 119 संक्रमित मरीज तोड़ चुके हैं दम

देहरादून। प्रदेश में अब रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मरीजों के साथ मृत्यु दर और संक्रमण दर का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। पांच दिन के भीतर प्रदेश में 2748 संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 39 मरीजों की मौत हुई है। अब तक देहरादून जिले में सबसे अधिक 119 मौतें हो चुकी हैं। 
राज्य में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब रोजाना कोरोना मरीजों की मौतें हो रही हैं। प्रदेश में पहली बार बीते शुक्रवार को एक ही दिन में 11 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। अभी तक मृतक मरीजों का आंकड़ा इससे कम ही था। अब राज्य में मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत और संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत हो गई है। ऐसे में मृत्यु और संक्रमण दर को रोकना स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है। 

कोरोना : बीते पांच दिनों की स्थिति
तारीख      संक्रमित   मौतें
24 अगस्त   412     07
25 अगस्त   485     06
26 अगस्त   535     06
27 अगस्त   728     09
28 अगस्त   588     11

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here