240 गरीबों को मिले घर

देहरादून: प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के बने भवनों का आंवटन कर दिया गया है। 240 प्रात्र व्यक्तियों लाटरी के माध्यम से घर दिये गये।
शनिवार को नगर निगम के टाउन हॉल में एमडीडीए की आम वाला तरला में सहस्त्र धारा रोड पर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित भवनों का आवंटन लाटरी के माध्य से किया गया। इस योजना के अंतर्गत 240 भवनों पात्र गरीबों को मेयर सुनीन उनियाल गामा ने आवंटित किये गये।
इस योजना हेतु कुल 874 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया था, जिसमें से नगर निगम द्वारा सत्यापन किये जाने के बाद 60 आवेदकों को अपात्र पाया गया। शेष 814 आवेदन कर्ताओं में से 23 आवेदकों द्वारा अपना आवेदन वापस ले लिया गया। 791 पात्र आवेदकों के मध्य 240 लोगों को भवन लॉटरी द्वारा आवंटित किए गए। आवेदन वापस लिए जाने की स्थिति में उसके स्थान पर दूसरे आवेदकों को भवन का आवंटन किया जाएगाए, इस हेतु 48 लोगों का नाम भी प्रतीक्षा सूची में लाटरी के माध्यम से चयनित करते हुए रखा गया है।

इस दौरान नगर आयुक्त, देहरादून नगर निगम विनय शंकर पांडे, प्राधिकरण सचिव पी सी दुमका एवं अन्य गणमान्य लोगों के समक्ष लाटरी के माध्यम से आवंटन शांति पूर्वक रूप से सम्पन्न किया गया।
संयुक्त सचिव एस एस नेगी,मुख्य लेखा अधिकारी हर सिंह बोनाल, अधीक्षण अभियंता संजीव जैन, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर संजीवन सूँठा, अनु सचिव अनुजा सिंह, ओएसडी एकता अरोड़ा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here