पाकिस्तान में बम विस्फोट, 16 की मौत

बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के हजारागंजी इलाके में हुए धमाके में 30 लोग गंभीर, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

पाकिस्तान में बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में शुक्रवार तड़के एक सब्जी बाजार में हुए बम विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। जिनमें कई की हालत गंभीर बताई गई है। जिससे सुरक्षा बलों मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के हजारागंजी इलाके में हुए बम विस्फोट में मारे गए लोगों में से कम से कम सात लोग हजारा समुदाय के थे। विस्फोट में आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। क्वेटा के डीआईजी अब्दुल रजाक चीमा ने बताया कि इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और 30 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षाबलों ने दुर्घटना की जगह पर किसी घेराबंदी कर दी है और किसी भी व्यक्ति को वहां जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस हमले की निंदा करते हुए मृतकों के प्रति दुख और संवेदना जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here