हरिद्वार कुंभ से पहले पूरा करें जानकी झूलापुल

मुनिकीरेती ऋषिकेश में बन रहे जानकी झूलापुल के निरीक्षण के दौरान अफसरों को निर्देश
कहा, ऋषिकेश -कर्णप्रयाग रेलवे लाईन निर्माण से खुलेगी पर्वतीय क्षेत्रों के विकास की राह

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुनिकीरेती ऋषिकेश में लोनिवि द्वारा निर्माणाधीन जानकी सेतु, रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना एवं नमामि गंगे योजना के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
त्रिवेंद्र ने मुनिकीरेती ऋषिकेश में बनाए जा रहे जानकी झूलापुल के निरीक्षण के अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जानकी झूलापुल का निर्माण समयबद्धता से किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुम्भ से पूर्व इस पुल का निर्माण कर लिया जाए। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि इस झूलापुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जाएगा। जानकी सेतु का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। इस झूलापुल की चैड़ाई भी बढ़ाई गई है। यह कार्य लगभग एक वर्ष में पूर्ण होगा।
मुख्यमंत्री ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन का निरीक्षण करते हुए कहा कि इसके रेलवे लाईन निर्माण से लोगों की वर्षों पुरानी मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का जो संकल्प लिया है वह निश्चित रूप से पूरा होगा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच रेल लाईन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि चारधाम सम्पर्क के फाइनल लोकेशन सर्वे का कार्य प्रगति पर है। इससे राज्य में पर्यटकों व तीर्थयात्रियों का आवागमन बढ़ने के साथ ही उन्हें सुविधा भी होगी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के निर्माण से पर्वतीय क्षेत्रों के विकास की राह भी प्रशस्त होगी। इस योजना के पूर्ण होने से उत्तराखंड के पर्यटन में बहुत बदलाव आएगा।
मुख्यमंत्री ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ऋषिकेश इन्टरसेप्शन एंड डायवर्जन एवं एसटीपी योजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण से शहर की बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण सीवेज समस्याओं से निजात मिलेगी। इस अवसर पर बताया गया कि लक्कड़ घाट पर 26 एमएलडी क्षमता के एसटीपी प्लांट के कार्यो में से 25 इसी वर्ष अगस्त 2019 में पूर्ण हो जाएंगे। 1.5 किमी में से 600 मीटर राइजिंग मेन बिछाई जा चुकी है। 13.5 किमी लंबी ग्रेविटी सीवर में से 200 मीटर लाइन बिछाई जा चुकी है। सीवेज पंपिंग स्टेशन का कार्य माह अगस्त 2019 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, मेयर अनिता ममगाईं, मुख्य सचिव उत्पल कुमार, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here