कुछ यूं होगा दून रेलवे स्टेशन का कायाकल्प

  • पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट के लिये चयनित फर्म जीपी माथुर ने अफसरों के समक्ष प्रस्तुत किये कार्य योजना के कांसेप्ट 

देहरादून। दून रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की परियोजना पर आगे कार्य करते हुए मंगलवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण कार्यालय में उपाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रेलवे बोर्ड के अधिकारियों तथा प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष इस कार्य हेतु चयनित फर्म जीपी माथुर द्वारा कार्य योजना के कांसेप्ट पर प्रस्तुतिकरण दिया गया।
उन्होंने रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण हेतु विभिन्न बिंदुओं को प्रस्तुत किया।
इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने आवागमन के मार्ग के सुधार और यात्रियों के आने—जाने के लिये अलग—अलग मार्ग, पार्किंग हेतु विशेष व्यवस्था, पैदल यात्री हेतु विशेष पैदल मार्ग, प्रवेशद्वार का पुनः निर्माण, व्यावसायिक गतिविधियो हेतु व्यवस्थित रूप से व्यवस्था, एक सिग्नेचर बिल्डिंग का निर्माण, यातायात दबाव कम करने हेतु रेलवे स्टेशन के दूसरी ओर त्यागी मार्ग का भी समुचित विकास, वेटिंग लाउन्ज का निर्माण, स्मार्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर का निर्माण, टूरिस्टों को सूचना प्रदान किये जाने संबंधी प्रस्तुति दी। इस संदर्भ में आशीष कुमार ने निर्देश दिए कि वित्तीय व्यवस्था हेतु समय परियोजना के निस्तारण तथा फाइनेंसियल वायबिलिटी पर विशेष ध्यान दिया जाये क्योंकि देहरादून एक हेरिटेज सिटी है तथा आधुनिकता के साथ साथ हेरिटेज के संरक्षण की आवश्यकता है। साथ ही दिव्यांग जनों हेतु हर स्तर पर विशेष व्यवस्था की जाए। प्रस्तुतिकरण में रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विवेक सक्सेना, प्राधिकरण सचिव पीसी दुम्का, मुख्य वित्त अधिकारी बोनाल, अधीक्षण अभियंता संज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here