पिथौरागढ़। सरयू नदी में नहाने गए जिले के ग्राम कूना निवासी 5 युवक डूब गए। उनके शव बरामद किए जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक आज बुधवार सुबह सेराघाट में 5 युवक सरयू नदी में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान नदी के तेज बहाव में आकर युवकों की डूबने से मौत हो गई और उनके शव बरामद किए जा चुके हैं। अभी इन युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। उधर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम कूना निवासी पांच युवाओं के सेराघाट के समीप सरयू नदी में बहने से हुई मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत युवाओं की आत्मा की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है